Follow us:-
Admissions - 2024
Question & Answers

सिमेज : सबसे ज्यादा छात्र, सबसे ज्यादा प्लेसमेंट, सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल

Q1. +2 / इंटर के बाद कौन सा करियर विकल्प चुने?

+2 की पढ़ाई करने के बाद, छात्र जब कॉलेज जीवन की शुरुआत करते है, तब अक्सर उनके मन मे यह दुविधा होती है कि अब आगे के लिए कौन से क्षेत्र को चुने? अगर आप देखे, तो पायेंगे कि जिस बड़ी संख्या मे छात्र इन तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए तैयारी कर रहे है, सफलता उसी अनुपात मे नहीं प्राप्त हो पाती है | ऐसे मे समझदारी इसी मे है कि ऐसे कोर्स का चुनाव करे जहाँ छात्र के सफल होने कि उम्मीद ज़्यादा हो | इसकी एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q2. कौन सा कोर्स करने के बाद जॉब पाने मे सफलता मिलेगी? किन छात्रो को कौन सा कोर्स करना चाहिए?

सफलता एक ‘संयोग मात्र’ नहीं, बल्कि स्थिति, चुनौतियों और अपनी क्षमताओ का सही आकलन कर, योजना बनाकर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का नाम है। और यदि इसी तथ्य को, शिक्षा के क्षेत्र मे व्यवहार मे लाया जाये तो छात्रो के सफल होने कि संभावना कई गुणा बढ़ सकती है। वर्तमान मे, छात्रो के लिए मेडिकल, या इंजीन्यरिंग जैसे कोर्स के प्रचलित विकल्पो का अलावा कई अन्य बहू-उपयोगी विकल्प मौजूद है। बिहार के छात्रो को हम दो ऐसे कोर्स के बारे मे विस्तार से बताना चाहेंगे, जिसमे हमारे राज्य के छात्र बहुत अच्छा कर रहे है| बिहार राज्य के छात्रो को, हम ऐसे course के बारे मे विस्तार से बताना चाहेंगे, जिसमे हमारे राज्य के छात्र बहुत अच्छा कर रहे है, और जहाँ पर बेहतर करीर के विकल्प मौजूद है और वो है Management यानि “प्रबंधन” तथा Information Technology यानी “सूचना तकनीक का क्षेत्र | इसकी एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे ||
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q3. Vocational Courses v/s Traditional Courses

ऐसे देखा गया कि कई छात्र आगे कि पढ़ाई हेतु ऐसे कोर्से का चुनाव कर लेते है, जिनमे उनका खुद का रुझान नहीं होता है। छात्र कि क्षमता भी उस कोर्स के अनुरूप नहीं होती है लेकिन उन्होने माता-पिता दवाब मे, या दोस्तो की नकल करते हुए, इस पाठ्यकर्म का चुनाव कर लिया होता है। वैसे परिस्थिति मे वह छात्र सफल नहीं हो पाते है। इसकी एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q4. BBA कोर्स मे क्या पढ़ना होता है ?

BBA/BBM एक व्यावहारिक कोर्स है। जिसके तहत छात्रो को उन विषयों की पढ़ाई कराई जाती है, जिसके बल पर वे बेहतर तरीके से अपने भविष्य मे मिलने वाली जॉब की ज़िम्मेदारियों को पूरा कर पाते है। BBA/BBM कोर्स के दौरान Business Management के सभी पहलुओ का अध्यान किया जाता है। BBA/BBM कोर्स के दौरान जितने भी विषयों की पढ़ाई होती है उनका उद्देश्य छात्रो के अंदर निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व क्षमता, तथा प्रबंधिकीय कार्यक्षमता का विकास करना होता है। इस कोर्स की एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q5. BBA के बाद किस प्रकार का जॉब मिलेगा?

छात्र अपना करियर Private sector treasury, banking, FMCG, management, academic institute, business, budget planning, advocacy, foreign trade, advertising companies and hotel management मे सफलता से बना सकते है। इस कोर्स की एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q6. सिमेज मे BBM कोर्स की क्या फीस है?

सिमेज कॉलेज समूह मे BBM डिग्री कोर्स की तीन साल की पूरी फीस जाने इस विडियो के माध्यम से।
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q7. BCA कोर्स मे क्या पढ़ना होता है ?

इंटर के पश्चात, छात्र सूचना तकनीक (I.T.) के क्षेत्र मे तीन वर्षीय स्नातक कोर्स कर सकते है | सूचना तकनीक के क्षेत्र मे BCA, BSc.IT एवं BSc.CS जैसे Professional Degree Course उपलव्ध है| BCA/BSc.IT कोर्स के दौरान, छात्रो को Computer Fundamentals, Computer Architecture, Networking, विभिन्न Operating System, Programing Languages, Database आदि के बारे मे पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q8. BCA के बाद किस प्रकार का जॉब मिलेगा?

BCA/BSc-IT कोर्स के पश्चात छात्र Software Professional के रूप मे अपनी पहचान बना सकते है| एक BCA/BSc-IT स्नातक के लिए IT के क्षेत्र मे जॉब के भरपूर मौके उपलव्ध है। छात्र अपना करियर एक “Software developer, Software Tester, Web Developer, System Administrator, Network Administrator, Network Security incharge, Database Administrator, E.R.P. Professional, आदि के रूप मे बना सकता है। इस कोर्स की एक पूरी रूपरेखा आपको इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

Q9. सिमेज मे BCA कोर्स की क्या फीस है?

सिमेज मे छात्र जितनी फीस तीन साल मे देते है उसका दोगुना वो छात्र एक साल के पैकेज मे पा लेते है। इस विडियो को पूरा देखे
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Q10. B.COM (P) कोर्स मे क्या पढ़ना होता है ?

B-COM (P) एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है| यदि आप बिज़नेस मैनेजमेंट या बिज़नेस-लॉ के बारे में पढाई करना चाहते है। तो यह एक बेहतरीन कोर्स है इसकी पढाई आप कर सकते है। यह प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। बीकॉम में आपको एकाउंटिंग कोर्स, बैंकिंग, फाइनेंस, तथा इनकम टैक्स, बिज़नेस, सम्बंधित पाठ पढ़ाया जाता है। इस विडियो के माध्यम से समझ पाएंगे
अधिक जानकारी के लिए हमारे कैरियर काउन्सलर को Call या WhatsApp करे 7250767676 or 9835024444

Watch Now

 

Enquiry Form

what's 6 - 6* =
OUR TOP RECRUITERS

12000+ STUDENTS ARE PLACED IN 210+ COMPANIES


												Accenture

												Axis Bank

												Bigbasket

												Byju's

												Capgemini

												Genpact

												HDFC

												IBM

												ICICI Bank

												Infosys

												Kotak

												Tata Consultancy Services

												Tech Mahindra

												Unacademy

												Wipro
Campus Placement

What our student say?

Campus Placement

Student Video Testimonial

Welcome to CIMAGE Group

BEST COLLEGE UNDER PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU )

Catalyst Institute of Management and Advance Global Excellence (CIMAGE)

CIMAGE Scholarship

CIMAGE Group of Institutions provides scholarships on the ground of merit. The details of the scholarship are as follows:

Eklavya Scholarship


  • Eklavya Scholarship is also provided on the ground of merit. The students, who show phenomenal success during their studies and a great growth is seen in them, are chosen for Eklavya Scholarship. Depending upon the progress of the student, one may be selected for Eklavya Scholarship during his study at CIMAGE. It is separate from the Entrance Exam.

Student Credit Card Scheme


  • Student Credit Card Scheme is a unique scheme launched by Bihar Government. Students are chosen for this on the ground of their economic background, irrespective of their religion, caste, gender, etc. Any student, whose family annual income is less than 8 Lakh Rs, is eligible to be benefited from this scheme. Under this scheme, a student is provided a loan of up to 4 Lakh to pursue higher studies.

Vijayam Scholarship


  • Vijayam Scholarship is provided to meritorious students. The scholarship is provided on the basis of the ‘Entrance cum Scholarship Examination’. Those who excel in the examination, are provided the scholarship. The students are chosen for this scholarship at the time of the Entrance Exam.