Follow us:-
Admissions - 2025
The temple of Maa Saraswati has been constructed in CIMAGE College Group
  • By Cimage
  • 195

The temple of Maa Saraswati has been constructed in CIMAGE College Group

सिमेज कॉलेज समूह की ओर से प्रांगण में मां सरस्वती की मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसमें स्थापित मूर्ति की ' प्राण-प्रतिष्ठा' सोमवार को की गयी. छात्रों ने पूरे कैंपस को *2047 का विकसित भारत' थीम पर सजाया था. इस अवसर पर छात्रों ने नृत्य, संगीत, नृत्य-नाटिका और नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के अंत में सभी श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री नगर विकास एवं आवास और विधि विभाग नितिन नवीन, पार्षद ललन सर्राफ, संजीव चौरसिया (विधायक), गंगा प्रसाद चौरसिया पूर्व राज्यपाल (सिक्किम और मेघालय), पूर्व डीजीपी आलोक राज मौजूद रहे.

Why Join CIMAGE?