Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 का हुआ आयोजन
  • By Cimage
  • 06-Feb-2024
  • 843

सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 का हुआ आयोजन

'सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024' का हुआ आयोजन

‘बीसीए पैंथर्स’ ने जीता 'सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024' का ख़िताब

कॉलेज की 16 टीमों के बीच 4 दिनों तक हुआ कड़ा मुकाबला

सिमेज क्रिकेट समूह द्वारा चार दिवसीय ‘सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024’ का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता का आयोजन जगजीवन स्टेडियम, दानापुर में किया गया | 4 दिनों तक चले इन लीग मैचों में सिमेज समूह से बीबीए, बीबीएम, बी.सी.ए., बी.एस,सी.आई.टी. तथा बी.कॉम प्रोफेशनल की 16 टीमों में भाग लिया |

सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 में कुल 16 टीमों नाइट्स ऑफ बीसी, बीएससी आईटी हैकर्स, बीसीए चैलेंजर्स, बीसीए ट्रेल ब्लेजर्स, बीसीए पैंथर्स, बीसीए पाइरेट्स, बीसीए लायंस, बीबीए थंडर्स, बीबीए ब्लास्टर्स, बीकॉम बैशर्स, बीबीएम यूनाइटेड, बीबीएम किंग्स, बीबीए सुपर किंग्स, बीएससी आईटी ईगल्स, बीएससी आईटी वॉरियर्स, बी.कॉम लांसर्स के बीच मुकाबला आयोजित किया गया | सभी मैच नॉक -आउट बेसिस पर खेले गए | और अंत में चार टीमों बीएससी आईटी हैकर्स, बीसीए चैलेंजर्स, बीसीए पैंथर्स, तथा बीबीए थंडर्स ने सभी मैचों को जीतकर अंतिम 4 में अपनी जगह बनाई |

फायनल में रोमांचक मुकाबला बीएससी आईटी हैकर्स तथा बीसीए पैंथर्स के बीच में हुआ  | जिसमे बीसीए – एकेयु तृतीय सेमेस्टर की टीम बीसीए पैंथर्स ने कप्तान पवन कुमार के नेतृत्व में ने बीएससी आईटी पीपीयु द्वितीय वर्ष की टीम बीएससी आईटी हैकर्स (कप्तान अमन कुमार) को 74 रनों का लक्ष्य दिया  | इस मैच को 20 रनों से जीतकर बीसीए पैंथर्स ने अपने नाम कर लिया और सिमेज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली और प्रथम पुरस्कार के रूप में 10,000 की राशि हासिल की | जबकि बीएससी आईटी हैकर्स को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और टीम को इनाम के रूप में मैडल, ट्रॉफी तथा 3000 रुपये की राशि प्रदान की गयी | वही बीबीए एकेयु तृतीय सेमेस्टर की टीम बीबीए थंडर्स ने कप्तान आयुष के नेतृत्व में बीसीए चैलेंजर्स को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ ही पुरे सीरीज में अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीतकर बीसीए चैलेंजर्स के कप्तान माधव ने ‘मैंन ऑफ़ द सीरीज’ का पुरस्कार हासिल किया |

विजेताओं को कार्यकम के अंत में सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने मेडल, ट्रॉफी तथा पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के में खेल भावना का विकास होता है और यह छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है | इसलिए छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल कूद में भी जमकर भाग लेना चाहिए | खेल कूद में भाग लेना छात्रों को प्रतिस्प्रधात्मल बनता है | इस अवसर पर सिमेज की सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार तथा सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे |

Why Join CIMAGE?