Follow us:-
Admissions - 2024
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के लिए सिमेज समूह के छात्रों ने बनाया ऐप
  • By Cimage
  • 05-Apr-2024
  • 486

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के लिए सिमेज समूह के छात्रों ने बनाया ऐप

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष किया अपने बनाये हुए ऐप का प्रदर्शन

सिमेज समूह के छात्रों की प्रतिभा से प्रभावित हुए कुलपति

सिमेज समूह के बी.सी.ए. तथा बी.एस.सी.(आई.टी.) के फ़ाइनल एयर के छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. सिंह के समक्ष अपने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग तथा ऐप डेवलपमेंट की तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया  | कुलपति छात्रों की प्रतिभा से प्रभावित हुए तथा उन्होंने छात्रों के ऐप को बहुत ध्यान से देखा तथा छात्रों से सवाल जवाब-कर छात्रों द्वारा बनाये गए ऐप के बारे से सूक्ष्मता से जानकारी प्राप्त की तथा उसे और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए | इस मौके पर सिमेज समूह के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, डीन प्रो.नीरज पोद्दार तथा विभाग प्रमुख (आई.टी.) अमित शुक्ला के नेतृत्व में सिमेज समूह से छात्रों के तीन दल अपने द्वारा बनाये गए ऐप का प्रदर्शन करने पाटलिपुत्र विश्विद्यालय पहुंचे थे |

सिमेज समूह के छात्रों ने पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के लिए बनाये गए ऐप में कई अडवांस फीचर्स शामिल किये थे | इस ऐप में फेस रिकोग्निशन का भी फ़ीचर शामिल था | इसमें विश्विद्यालय द्वारा, विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों को जोड़ने की सुविधा थी | साथ ही इस ऐप में नए छात्रों की इन्क्वायरी इन्क्व्यारी का रिकॉर्ड लेने तथा रखने एवं छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने की भी सुविधा थी | वहीँ  इसमें इसमें डायनामिक नोटिफिकेशन सिस्टम का भी फ़ीचर था, जिसके माध्यम से मैसेज को सभी को तक्त्क्षण सभी को डिलीवर करने की सुविधा भी थी | इस ऐप को एनड्रॉयड तकनीक का इस्तेमाल कर के बनाया गया था, जिसमें जावा पोर्ग्रमिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए कोडिंग  की गई थी | डेटा को स्टोर करने के लिए, बैकएन्ड में माय एस.क्यू.एल तकनीक का इस्तेमाल किया गया |

कुलपति महोदय ने इस ऐप की तारीफ की तथा छात्रों को इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए इसमें अटेंडेंस के वक्त जियो फेंसिंग वाली तकनीक का इतेमाल करने की सलाह दी गई | वहीँ उपस्थिति मार्क करने के लिए फेस रिकोग्निशन की मैचिंग परसेंटेज 85% रखने की सलाह दी गई | साथ ही छात्रों को सलाह दी कि वे इसे बड़े डेटा-बेस की चुनौतियों को ध्यान रखते हुए तैयार करें | साथ ही उन्होंने छात्रों को यह भी सलाह दी की कि सीनियर छात्र अपने दल में कुछ जूनियर छात्रों को भी रखें ताकि इस बहाने जूनियर छात्रों को भी कुछ नया सीखने का मौका मिले | कुलपति महोदय की सलाह को छात्रों ने गंभीरता से सुना और अपने ऐप में इन तकनीकों को शामिल करने का वादा किया |

वहीँ सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कुलपति प्रो. आर.के. सिंह को उनके व्यस्त शेड्यूल के बीच समय निकालकर छात्रों के ऐप को देखने, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने तथा उनका हौसला बढ़ने के लिए धन्यवाद किया | उन्होंने कुलपति महोदय  द्वारा दिए गए सलाहों पर सहमति जाहिर की और बताया कि अगले प्रोजेक्ट में इन सुझावों को निश्चित तौर पर समाहित कर दिया जायेगा | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कई अन्य छात्रों ने और भी एप्स जैसे इलेक्ट्रिक व्हेकिल चार्जिंग स्टेशन फाइंडर, वाटर ऐप तथा किसानो के लिए खरीद-बिक्री का मोबाईल बनिया ऐप एवं कई अन्य ऐप भी बनाये हैं | 

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के लिए सिमेज समूह के छात्रों ने बनाया ऐप
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के लिए सिमेज समूह के छात्रों ने बनाया ऐप
Why Join CIMAGE?