Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ राजस्थानी नृत्य-संगीत का कार्यक्रम | अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भुट्टे खान मंगनियार ने दी प्रस्तुति
  • By Cimage
  • 10-Sep-2024
  • 474

सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ राजस्थानी नृत्य-संगीत का कार्यक्रम | अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भुट्टे खान मंगनियार ने दी प्रस्तुति

सिमेज कॉलेज में आज राजस्थानी संगीत तथा नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के राजस्थानी कलाकार भुट्टे खान मंगनियार तथा उनकी टीम ने अपनी कला उपस्थित लोगों को झूमा दिया | बारमेर, राजस्थान के रहने वाले भुट्टे खान, अपनी इस पारंपरिक गायन एवं वादन की कला को जारी रखने वाले सातवीं पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं | भुट्टे खान एवं समूह पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सिम्फनी ओर्केस्ट्रा के लिए भी जाना जाता है | इस अवसर पर सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल, निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार तथा स्पीक मैके - बिहार के स्टेट कोर्डीनेटर मनीष ठाकुर भी मौजूद थे |

भुट्टे खान ने अपनी टीम के साथ पुरे भारत में तथा 45 देशों, जैसे रशिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन इत्यादि में घुम-घुम कर अपनी कला का प्रदर्शन किया है | उन्होंने कई नामी-गिरामी पारंपरिक कलाकारों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया है | इन्होने कई प्रसिद्ध टी.वी. शोज़ में अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जिसमें ‘कोक स्टूडियो’  भी शामिल है | भुट्टे खान एवं समूह को 2020 में ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकोर्ड्स’ के लिए भी नोमिनेट किया गया था | आज के कार्यक्रम में भुट्टो खान तथा नेहरु खान ने जहाँ पारंपरिक गायन प्रस्तुत किया, वहीँ  साखी खान ने भी वोकल के साथ-साथ  हारमोनियम पर अपने सुरों से महफ़िल सजाने में योगदान दिया | जबकि बुग्ड़े खान ने कमाईचा, रोशन खान ने खड़ताल, मोचंग और भापंग तथा सवाई खान ने ढोलक पर संगत देकर महफ़िल में रंग जमा दिया | राजस्थानी लोक कलाकारों ने इस अवसर पर प्रसिद्ध राजस्थानी गीत ‘केसरिया बालमा, पधारों महारे देस’ गाकर महफिल लूट ली | साथ ही दमा दम मस्त कलंदर, पल्लो लटके, होलिया में उड़े रे गुलाल, चलो-चलो रे ड्राइवर हौले-हौले जैसे गानो को गा कर लोगों को अपने साथ झुमा दिया उन्होने ढोलक, खड़ताल, सारंगी, सुरनाई आदि पारंपरिक वाघयंत्रों के साथ जबर्दस्त समंजस्य प्रस्तुत किया |

वहीं संगीत के साथ, पारंपरिक राजस्थानी नृत्य कालबेलिया से सामदा तथा रवीना ने लोगों को अपने साथ झुमने पर मजबूर कर दिया |  उन्होने राजस्थान की मंगनियार और लंगा कला का प्रदर्शन किया | उन्होने भारतीय क्लासिकल संगीत से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | उन्होने 6 घड़ों को एक साथ सर पर रखकर तथा तलवार की धार पर नृत्य कर समा बांध दिया  और दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी |

सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ राजस्थानी नृत्य-संगीत का कार्यक्रम | अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भुट्टे खान मंगनियार ने दी प्रस्तुति
सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ राजस्थानी नृत्य-संगीत का कार्यक्रम | अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भुट्टे खान मंगनियार ने दी प्रस्तुति
Why Join CIMAGE?