सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ उड़ीसा के प्रसिद्द ‘गोटी पुअ’ नृत्य का कार्यक्रम
उड़ीसा से आये विजय कुमार साहू तथा उनके दल ने दी प्रस्तुति
सिमेज कॉलेज में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आज उड़ीसा के प्रसिद्द ‘गोटी पुअ’ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर उड़ीसा से आये विजय कुमार साहू तथा उनकी टीम ने अपनी कला से उपस्थित लोगों को झूमा दिया | उनके दल में उनके साथ 7 नृतक तथा 4 संगीतकार शामिल थे | उन्होने उड़ीसा के 400 साल पुराने ऐतिहासिक एवं प्रसिद्द नृत्य ‘गोटी पुअ’ का प्रदर्शन किया और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए नृतकों तथा संगीतकारों का दल विशेष रूप से उड़ीसा से आया था | उन्होंने नृत्य के माध्यम से माँ दुर्गा की स्तुति की और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ‘मंगलाचरण स्तुति पंचदेव स्तुति, तथा पल्लवी’ के गायन पर ‘गोटी पुअ’ नृत्य प्रस्तुत किया |
इस अवसर पर विजय कुमार साहू के साथ, ढोलक पर अलोक कुमार दास, वायलिन पर निर्मल नायक तथा गायन में संगत देनें के लिए ऋतिक पात्रा मौजूद थे | साथ ही नृतक के रूप में दीपक कुमार महंता, तन्मय महंता, रुद्रा महंता, आनंद कुमार महंता, कुणाल प्रधान, जगमोहन साहू तथा उमेश चन्द्र बारीक मौजूद थे | महत्वपूर्ण बात यह थी कि सभी नृतक पुरुष थे लेकिन वे स्त्री नृतकों की वेश-भूषा में थे | उन्होने नृत्य के विभिन्न कलाओं का मंचन किया तथा उपस्थित जनसमूह की वाहवाही लूटी | पूरे नृत्य नाटक के दौरान कलाकारों ने सुर-ताल तथा नृत्य का अद्भुद संगम प्रस्तुत किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | उन्होंने नृत्य के दौरान गजब के लचक, कलाबाजी तथा अद्भुद शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया | उन्होंने सामूहिक तरीके से विभिन्न मुद्राओं का मंचन किया | इस दौरान छात्रों ने तालियों से कलाकारों की प्रतिभा को सराहा |
इसके पूर्व सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का कॉलेज में स्वागत किया | उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय क्लासिकल कला नृत्य कला अपने आप में विशेष है और पूरे विश्व में अनूठी है | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल तथा डीन प्रो. नीरज पोद्दार भी मौजूद थे | इस अवसर पर कॉलेज के छात्र तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे |