Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में फिर हुआ जबर्दस्त प्लेसमेंट
  • By Cimage
  • 08-Jul-2024
  • 501

सिमेज कॉलेज में फिर हुआ जबर्दस्त प्लेसमेंट

सिमेज कॉलेज में फिर हुआ जबर्दस्त प्लेसमेंट 

सिमेज कॉलेज में चल रहा है 3 दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राइव

कॉलेज के मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के दुसरे दिन मिला 75 छात्रों को जॉब

सिमेज कॉलेज में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए वर्ष 2024 में 'मेगा प्लेसमेंट ड्राइव' का आयोजन किया जा रहा है | इसका आयोजन तीन दिनों 4, 5 तथा 6 जुलाई तक किया जायेगा |  कॉलेज द्वारा, 'मेगा प्लेसमेंट ड्राइव' के दौरान चलाये गए हालिया ‘कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव’ के तहत आज सिमेज में प्रतिष्ठित एक्सिस बैंक, ‘स्टार यूनियन हेल्थ इन्श्युरेंस’, ‘द्वारा फायनेंस’, ‘स्वंत्रता माइक्रो फायनेंस’ तथा मुथुट फायनेंस का आगमन हुआजिसमें प्रबंधनसूचना तकनीक एवं कॉमर्स के फाइनल ईयर के छात्रों ने भाग लिया |

इस प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक कुल 75 छात्रों को अंतिम तौर पर चयनित किया जा चूका था | शेष छात्रों का इंटरव्यू चल रहा था, जिसका परिणाम बाद में आने की अपेक्षा है, जिसके बाद सफल छात्रो की संख्या और बढ़ेगी | साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव कल भी चालू रहेगा और जल्द ही कई और अन्य कम्पनियां भी कॉलेज कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आएँगी |  इस अवसर पर सिमेज निदेशिका (ऑपरेशन) मेघा अग्रवालडीन प्रो. नीरज पोद्दारसभी शिक्षकोंकर्मियों ने छात्रों को बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया |

एक्सिस बैंक में छात्रों को  सेल्स ऑफिसर के पद पर, ‘स्टार यूनियन हेल्थ इन्श्युरेंस’ द्वारा ‘फ्रंट लाईन सेल्स’ के पद पर, ‘द्वारा फायनेंस’ द्वारा ऑडिटिंग, कैश हैंडलिंग, चेकर वेरिफिकेशन और ब्रांच असेट्स विभाग, वहीँ  ‘स्वंत्रता माइक्रो फायनेंस’ द्वारा ब्रांच असेट्स के पद छात्रों की हायरिंग की गई | ज्ञात हो कि सिमेज समूह के BCA और BSc-IT के 15000 से अधिक छात्रों का चयन अब तक टीसीएसविप्रोइन्फोसिसकोग्निजेंटकैपजेमनीअससेंचरआईबीएम आदि कंपनियों मे भी हुआ है |

Why Join CIMAGE?