सिमेज में मनाया गया भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
सिमेज में मनाया गया भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
‘हाथी घोडा पालकी – जय कन्हैया लाल की’ जैसे गीतों से गुंजायमान होता रहा सिमेज
सिमेज कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर श्रीकृष्ण जी के बाल गोपाल रूप की प्रतिमा झूले पर रखकर फूलों के शृंगार से शृंगारित किया गया और कृष्ण भजनों के माध्यम से उनकी वंदना की गई |
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण की लीला को माने स्टेज पर जीवंत कर दिया | साथ ही छात्रों ने ने राधा – कृष्ण बनकर मन मोह लिया और उन्होने राधा कृष्ण बनकर मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की | वहीँ इस अवसर पर भजन गायक अमृता सिन्हा और संजीव प्रियदर्शी ने अपने भजनों से उपस्थित जन-समुदाय का मन मोह लिया | उन्होने इस अवसर पर विभिन्न भजनों को गाकर पुरे माहौल को भक्तिमय कर दिया | भक्तिमय भजनों ने ऐसा समां बांधा कि सभी झूम उठे और सबके कदम थिरक उठे |
कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच माखन-मिश्री और पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया | इस अवसर पर सिमेज समूह के निदेशक प्रो॰ नीरज अग्रवाल ने बताया कि “सिमेज एक परिवार की तरह है और एक परिवार के तरह ही कॉलेज में हम सभी मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं तथा अपनी खुशियाँ एक दूसरे के साथ बांटते हैं |” इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन प्रो॰ नीरज पोद्दार तथा अन्य शिक्षक भी मौजूद थे और सबने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया |