Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज समूह ने छात्रों के लिए आयोजित किया इंडस्ट्रियल विजिट
  • By Cimage
  • 14-Aug-2024
  • 329

सिमेज समूह ने छात्रों के लिए आयोजित किया इंडस्ट्रियल विजिट

सिमेज समूह ने छात्रों के लिए आयोजित किया इंडस्ट्रियल विजिट

सोनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चार यूनिटों का किया भ्रमण

छात्रों ने विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाने की पूरी प्रक्रिया, असेम्बली लाइन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट,  क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सेल्स प्रोसेस इत्यादि की जानकारी प्राप्त की |

सिमेज समूह द्वारा छात्रों के लिए एक इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया | इस इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए कॉलेज से उन छात्रों को चुना गया, जिन छात्रो की उपस्थिती कॉलेज में अच्छी थी और उन्होंने कॉलेज को विभिन्न एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ में बढ़-चढ़कर भाग किया था | ऐसे छात्रों को एक रिवार्ड के रूप से इस ट्रिप में निःशुल्क ले जाया गया | इसके लिए बीबीए, बीसीए, बी.एस.सी.(आई.टी.) बीकॉम (प्रोफेशनल) और पीजीडीएम कोर्स में छात्रों को चुना गया था | इस इंडस्ट्रियल विजिट के तहत छात्रों को सोनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चार यूनिटों, ‘कोम्पिटेन्स शूज़ फैक्ट्री’ – एक्सपोर्ट ओरियेंटेड यूनिट फॉर रशियन आर्मी, ‘ए.एफ.पी. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट’ – पेप्सिको - कुरकुरे, ‘ग्रीन पॉलीट्यूब्स’ और ‘सोबिस्को बिस्किट’ फैक्ट्री का विजिट कराया गया | लेकिन सबसे पहले छात्रों का यह दल ‘बाबा हरिहरनाथ’ के मंदिर पहुँचा तथा वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की | 42 छात्रों के इस दल का नेतृत्व सिमेज समूह के निदेशक प्रोफेसर नीरज अग्रवाल, निदेशिका मेघा अग्रवाल तथा डीन प्रो. नीरज पोद्दार कर रहे थे |

इस इंडस्ट्रियल विजिट का पर्पस केवल छात्रों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट दिखाना भर नहीं था कि कैसे कोई यूनिट काम करता है या कैसे किसी प्लांट में प्रोडक्शन हो रहा है ? बल्कि छात्रों को यह समझाना जरूरी था - कि आन्ट्रप्रनर का जो माइंडसेट है, वो कैसा होता हैं - उससे छात्र परिचित हो सके और बिहार के विकास में वे कैसे योगदान दे रहे हैं - यह बताना भी था | छात्रों को उद्यमिता का लाइव एक्सपोज़र मिले - वो आन्ट्रप्रनयर्स  की स्टोरी को देखें, उनकी कहानी को समझें, उनके परिश्रम को समझें, उनके जुझारूपन को समझें, तथा वे इन्ट्रप्रेन्यूरशिप के व्यावहारिक पक्ष को खुद से समझ सकें - इस लिए छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के लिए ले जाया गया | इसके लिए बिहार में ऐसे व्यापारिक उध्यमों का चुनाव किया गया, जिनका कोई खास महत्त्व हो | इस इंडस्ट्रीयल विजिट के माध्यम से छात्रों को उध्यमिता का प्रेरक और व्यावहारिक पक्ष समझने को मिला |

Why Join CIMAGE?