Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | छात्रों ने अपने देशभक्ति गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटकों से लोगों का मन मोहा |
  • By Cimage
  • 16-Aug-2024
  • 661

सिमेज कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | छात्रों ने अपने देशभक्ति गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटकों से लोगों का मन मोहा |

सिमेज कॉलेज में आज़ादी की 78वीं सालगिरह को धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर कॉलेज परिसर में ‘झंडोत्तोलन’ तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था | कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजोत्तोलन के साथ की गई, जिसके बाद सिमेज समूह के सैकड़ों छात्रों ने अनुशासित तरीके के राष्ट्रिय ध्वज के साथ मार्च किया |

कार्यक्रम की शुरुआत सिमेज समूह के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने ध्वजारोहण के साथ की | उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आने वाला भविष्य चुनौतियों तथा संभावनाओं से भरा हुआ है और हम सब की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि हम सभी राष्ट्र के विकास मे अपना सार्थक योगदान दें | हमारे युवा देश पर इक लायबलिटी न बने बल्कि एक एसेट बनकर देश के विकास में अपना सार्थक योगदान दें | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे |

कार्यक्रम के अगले चरण में, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया | छात्र आविश्का, स्नेहा एवं शिवम कुमार ने अपने ओजपूर्ण भाषण से उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया | वही आस्था एवं समूह, अनुष्का एवं समूह, आकांक्षा एवं समूह, आदर्श तथा समूह एवं सफ़दर एवं समूह ने अपने देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियाँ बटोरी | जबकि साक्षी एवं समूह ने भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों को प्रस्तुत कर स्टेज पर पुरे भरक की झलक दिखा वहीँ विक्की एवं समूह ने देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को अपने साथ झुमने पर मजबूर कर दिया | नवाजिश एवं समूह ने अपने देशभक्ति नाटक – ‘सरफ़रोश’ तथा अंजलि एवं समूह ने ‘सपनों का भारत’ प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया |

इस अवसर पर कॉलेज द्वारा सभी छात्रों के लिए केवल जलेबी ही नहीं, बल्कि ताज़े पूरी, सब्जी, जलेबी, रायता एवं मीठी चटनी की भी व्यवस्था की गई थी | कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मियों ने सामूहिक भोज का आनंद उठाया | 

Why Join CIMAGE?