Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में मनाया गया ‘फ्रेशर्स डे’ | साथ में आयोजित हुई ‘सिमेज गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता
  • By Cimage
  • 18-Sep-2024
  • 639

सिमेज कॉलेज में मनाया गया ‘फ्रेशर्स डे’ | साथ में आयोजित हुई ‘सिमेज गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता


सिमेज कॉलेज में वर्ष 2024 में नामांकित छात्रों के लिए ‘फ्रेशर्स डे’ का आयोजन किया गया | साथ ही इस अवसर पर ‘सिमेज गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | इसमें सिमेज समूह के सभी कॉलेजों के छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने छात्रों ने संगीत-नृत्य, काव्य पाठ, स्टैण्ड-अप कॉमेडी से लेकर, पेंटिंग प्रतियोगिता तक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इसके पूर्व कॉलेज के वरीय छात्रों ने नए छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया और छात्रों ने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार कर उनका आभार प्रकट किया | 

 
साथ ही इस अवसर पर ‘रेड एफ.एम. 93.5 के रेडिओं जॉकीयों ने भी उनके ‘कॉलेज के टशनबाज’ कार्यक्रम के लिए भी, कॉलेज से प्रतिभागियों को चयनित किया | चयनित छात्र ‘रेड एफ.एम. 93.5 के ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में 18 सितम्बर को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे |
कार्यक्रम के शुरुआत में छात्रों के लिए कई मनोरंजक गेम्स तथा प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, जिसका छात्रों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया | उसके बाद कार्यक्रम में BBM की साक्षी एवं ग्रुप ने ‘ये जिस्म है तो क्या’ गाने पर, BCA के जयंत एवं ग्रुप ने ‘एक दिल है..’ गाने पर,   BBA की वर्षा ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों पर तथा BCA की निधि एवं ग्रुप ने ‘कान्हा सो जा ज़रा..’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया | वहीं कार्यक्रम में छात्रों ने अपने गायन से उपस्थित दर्शकों को अपने साथ झुमने और गाने पर मजबूर कर दिया | गायन श्रेणी में BSc -IT के सैफ ने ‘मैं हवा हूँ’ गाकर दर्शकों को झुमा दिया | जबकि BBA के रितेश ने ‘तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी ज़रूरी था’ को सुरीले ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को मदहोश कर दिया | BBM की आस्था ने ‘लम्बी जुदाई’ गाकर लोगों के भरपूर तालियाँ बटोरी | वहीँ BCA के सफ़दर एवं ग्रुप ने ‘उदारियां तुम्हे दिल लागे’ को गाकर लोगों को अपने साथ झुमने पर मजबूर कर दिया | BCA की सुनिधि ने ‘बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे, गाकर लोगों की खूब दाद बटोरी | इसके बाद BCA के किसलय ने ‘संदेशे आते हैं’ गाकर लोगों को देह प्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया | BCA के ही सुजल ने ‘हिन्द के सितारे’, BBA के  शुभम ने ‘तुमसे मिलने कि तमन्ना है’, BCA के अमित शर्मा ने हमारी अधूरी कहानी और BCA के आदर्श ने ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ गीतों को गाकर लोगों का दिल जीत लिया | संगीत प्रतियोगिता में किसलय झा को प्रथम स्थान, सफ़दर एवं ग्रुप को द्वितीय तथा सैफ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | सभी विजेताओं को गिफ्ट कूपन्स, गिफ्ट हैम्पर्स तथा पुरस्कार प्रदान किया गया |

 

 
वहीँ  BCA की जहान्वी कुमारी तथा BBA के देव किशन ने अपने स्टैण्ड अप कॉमेडी से लोगों का झुब मनोरंजन किया | जबकि काव्य पाठ में B.Com.P के संकेत कुमार ने ‘एक समय था जब’, BBA की अमीषा कुमारी ने अपनी स्वरचित कविता, BCA की सुनिधि रंजन ने ‘नारियों बोलो’ B.Com के सौरभ कुमार ने ‘हे कृष्ण एक बार धरती पर आओ’ के भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियाँ बटोरी | वहीँ पेंटिंग प्रतियोगिता में BSc-IT की हुमा आज़मी,  BCA की निधि झा ने, PGDM के संदीप ने तथा B.Com की ख़ुशी कुमारी ने लोगों की वाहवाही बटोरी |

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज एक परिवार की तरह है और परिवार में नए सदस्यों का स्वागत किया जाता है | इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक अवसर प्रदान किया जाता है | छात्रों को चाहिए कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने प्रतिभा को बहुमिखी आयाम दें | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार, ‘रेड एफ.एम. के रेडिओं जॉकीज़ तथा सभी शिक्षकगण भी मौजूद थे |

कार्यक्रम में छात्रों के लिए पटना सिटी के प्रसिद्द ‘नंदूजी के दुकान’ की प्रसिद्द खास्ता सत्तू कचौड़ी, घुघनी, आलूदम मसाला, प्याज पकौड़ी, आलू चाप,दाल कचौड़ी का भी इन्तजाम किया गया था, जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया |  

सिमेज कॉलेज में मनाया गया ‘फ्रेशर्स डे’ | साथ में आयोजित हुई ‘सिमेज गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता
सिमेज कॉलेज में मनाया गया ‘फ्रेशर्स डे’ | साथ में आयोजित हुई ‘सिमेज गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता
Why Join CIMAGE?