Follow us:-
Admissions - 2024
‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ में सिमेज के छात्रों ने सीखे बिजनेस के गुर
  • By Cimage
  • 21-Oct-2024
  • 541

‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ में सिमेज के छात्रों ने सीखे बिजनेस के गुर

‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ में सिमेज के छात्रों ने सीखे बिजनेस के गुर | 

छात्रों ने अपनी ‘इनोवेटिव बिजनेस मॉडल, ऐप तथा तकनीकी क्षमता का किया प्रदर्शन |

सिमेज के पूर्ववर्ती छात्रों तथा सफल आंट्रप्रेन्युअर्स ने भी साझा की अपनी सफलता की कहानी |

सिमेज कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए एक ‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उन्हे आंट्रप्रेन्युअरशिप के क्षेत्र में उपलब्ध विकल्पों के बारे में उध्यमिता के क्षेत्र में सफल दिग्गजों के द्वारा जानकारी प्रदान की गई | साथ ही छात्रों को आंट्रप्रेन्युअरशिप के क्षेत्रों में उपलब्ध जॉब ओपोर्चुनिटीज़ तथा करियर प्रोस्पेक्टस की जानकारी भी दी गई ।

इस अवसर पर छात्रों ने व्यापार प्रबंधन पर आधारित पॉपुलर टी.वी. शो ‘शार्क टैंक’ के तर्ज पर कई ‘इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज़’ भी प्रस्तुत किए, जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया | इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए ऐंड्रॉयड ऐप्स का भी प्रदर्शन किया गया | इस अवसर पर छात्रों ने ऐनिमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड बैंक रॉबरी अलर्ट सिस्टम, स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड पीपल, जेस्चर डिटेक्शन सिस्टम, ऑटोमैटिक अटेन्डेन्स सिस्टम, स्मार्ट डस्टबीन, ऑटोमैटिक एवेंजर सूट, ह्यूमनायड रोबोट, रोबो क्रेन, रोबो कन्वेनर बेल्ट में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया | वहीं छात्रों ने अपने इनोवेटिव स्टार्टअप प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया | उन्होने इवेंट मैनेजमेंट, बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट का डैशबोर्ड बनाकर दिखाया तथा ऑग्युमेंटेड रियलिटी का एक्सर्साइजिंग गेम (जिमिंग गेम) इत्यादि का प्रदर्शन किया |

सिमेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने भी वहाँ मौजूद छात्रों के साथ अपनी सफलता की कहानियों को साझा किया | पूर्ववर्ती छात्र साकेत चित्रम ने ओडियो डॉट कॉम नाम का एक प्लेटफॉर्म बनाया | यह भारतीय भाषाओं में पॉडकास्ट का एक ऐप है, जो कि आजकल बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है | जबकि सिमेज के पूर्ववर्ती छात्र और बिहार के शिवहर इलाके से आने वाले धीरेन्द्र कुमार ने एम.डी.एन. के नाम से साइबर सिक्यूरिटी की ऐसी कंपनी बनाई है, वर्तमान में चार देशों में 120 क्लाइंट्स को सर्व कर रहा है और वर्तमान में उसकी कंपनी में करोड़ों का टर्न ओवर है और चालीस से ज्यादा इंजीनियर काम कर रहे हैं | वहीं सिमेज के पूर्ववर्ती छात्र अतुल कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी ‘एडवाईज़र लॉजिक कम्पनी’ बनाई, जिसे बाद में उसने मॉर्निंग स्टार को बेच दिया | वहीं सिमेज के वर्तमान में बी.सी.ए. में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र कृष्ण कुमार, पढ़ाई के दौरान ही दुबई की फायर चेन कंपनी में काम कर रहा है और उसने अपना खुद का स्टार्टअप ‘पे-क्वाईन कैपिटल’ बनाया है, जिसमे पहले वर्ष में ही तीस लाख का टर्नओवर जनरेट हो चुका है | शिक्षामंत्री ने इकृष्ण कुमार तथा पूर्ववर्ती छात्र हरेन्द्र कुमार को रुरल बिहार में डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स वेबसाइट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया |

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, सिमेज कॉलेज समूह के निदेशक डॉ. (प्रो.) नीरज अग्रवाल, निदेशिका श्रीमति मेघा अग्रवाल तथा डीन डॉ. (प्रो.) नीरज पोद्दार के द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि ‘सिमेज कॉलेज के इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं | राज्य मे युवाओं की बेरोजगारी का समाधान केवल सरकारी नौकरियाँ से ही नहीं, बल्कि आंट्रप्रेन्युअर्स द्वारा लगाए गए उद्योग-धंधे तथा इंडस्ट्रीयों से भी हो सकता है | इस कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा के प्रश्न कि ‘मेन इन यूनिफ़ोर्म से कुर्ते-पजामे में राजनीतिज्ञ बनने तक का सफर कैसा रहा ?’ के जवाब में उन्होने कहा कि “मुझे ज़िम्मेदारी इसलिए दी गई कि मुख्यमंत्री जी को लगा कि मैं बोलता कम हूँ – और काम ज्यादा करता हूँ |”

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत करते हुए सिमेज के निदेशक डॉ. (प्रो) नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘बदलते वक्त के साथ जरूरत इस बात की है कि हम अपने शैक्षिक सिलेबस में भी महत्वपूर्ण बदलाव करें | छात्रों को उध्यमिता की पढ़ाई क्लास 7-8 से ही करा देनी चाहिए, ताकि वे उध्यमिता से परिचित हो सकें | वहीं धन्यवाद ज्ञापन सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल द्वारा किया गया | इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक तथा छात्र भी मौजूद थे |  

 

‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ में सिमेज के छात्रों ने सीखे बिजनेस के गुर
‘आंट्रप्रेन्युअरशिप अवेयरनेस ड्राइव’ में सिमेज के छात्रों ने सीखे बिजनेस के गुर
Why Join CIMAGE?