Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में प्रत्येक चयनित छात्र को मिल रही है 50,000 रु॰ की छात्रवृति | सिमेज समूह में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मिलेगी छात्रवृति
  • By Cimage
  • 27-Oct-2023
  • 235

सिमेज कॉलेज में प्रत्येक चयनित छात्र को मिल रही है 50,000 रु॰ की छात्रवृति | सिमेज समूह में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मिलेगी छात्रवृति

सिमेज कॉलेज समूह द्वारा वर्ष 2023 में छात्रों को बी.बी.ए., बी.बी.एम, बी.कॉम.(प्रोफेशनल), बी.सी.ए. एवं  बी.एस.सी.(आई.टी.) की व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50,000 रु॰की छात्रवृति प्रदान की जाएगी | इस आशय को घोषणा करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि सिमेज कॉलेज के मातृ ट्रस्ट ‘विजयम एजुकेशनल ट्रस्ट’ की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है | उन्होंने बताया कि यह छात्रवृति ‘योग्यता-सह-आर्थिक (मेरिट कम मीन्स) आधार पर छात्रों को दी जाएगी | इसका लाभ निम्न-मध्यम आय वर्ग परिवार से तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आने वाले छात्रों को एवं कला,खेल नृत्य-संगीत तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों प्राप्त होगा | छात्रवृति योजना का लाभ 4 सितंबर तक नामांकन लेने वाले छात्रों को मिल सकेगा |

इसके साथ ही उन्होने कहा कि ‘जो छात्र बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से नामांकन लेना चाहते हैं, कॉलेज में उनके लिए भी सुविधा है | वैसे छात्र सिमेज में मात्र 25,000/- रु॰ जमा कर सिमेज में प्रबंधन अथवा सूचना तकनीक के कोर्सेज में नामांकन ले कर क्लासेज भी शुरू कर सकते हैं | संस्थान को फीस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त हो जाती है और छात्रों को इस ऋण का भुगतान कोर्स पूरा होने पर जॉब लगने के बाद किश्तों मे करना होता है| जॉब नहीं मिलने पर लोन का भुगतान स्थगित रहता है |

सिमेज समूह से बी॰कॉम॰(प्रोफेशनल) कोर्स के तीन साल की फीस मात्र 1 लाख 31 हज़ार रुपये है |

वहीं बीबीएम तथा बी॰एस॰सी॰(आई॰टी॰) कोर्स के तीन साल की सम्पूर्ण फीस मात्र 1 लाख 79 हज़ार रुपये है | 

ज्ञात हो कि सिमेज कॉलेज समूह के कॉलेज पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबंधन प्राप्त हैं तथा यहाँ प्रबंधन के क्षेत्र में बी.बी.ए., बी.बी.एम, बी.कॉम.(प्रोफेशनल) तथा सूचना तकनीक के क्षेत्र में बी.सी.ए. तथा बी.एस.सी.(आई.टी.) की स्नातक स्तरीय पढ़ाई कराई जाती है तथा ऑल इंडिया मैंनेजमेंट असोसिएशन (आईमा) का एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त पीजीडीएम कोर्स भी कराया जाता है |  साथ ही सभी कोर्सेज के साथ छात्रों को कुछ ऐसे अतिरिक्त ‘इंडस्ट्री कोर्सेज’ भी कराये जाते हैं, जिनकी क्षेत्र-विशेष में भारी मांग हो, ताकि कोर्स की समाप्ति पर सभी छात्र ‘इंडस्ट्री रेडी’ बन सकें एवं उन्हें जॉब मिलने में मदद मिल सके |

इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल ने कहा कि ‘इस पुरुष प्रधान समाज में छात्राओं को भी आगे बढ़ने के मौके एवं सुविधा प्रदान किये जाने चाहिए | अक्सर अभिभावक अपने लड़को को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कराते है लेकिन ज्यादातर लड़कियां पारंपरिक पढाई को ही आगे करती है | सिमेज कॉलेज के इस पहल के माध्यम से उन छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जो व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं |’ वहीं सिमेज के डीन प्रो॰ नीरज पोद्दार ने कहा कि ‘इस छात्रवृति योजना का उद्देश्य यह है कि राज्य का कोई होनहार छात्र पैसे की कमी से पीछे ना छूट जाए | सभी छात्रों को उच्च व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त हो तथा वे सिमेज समूह से कोर्स पूरा करने के बाद अपने पैरों पर खड़े हो सकें |’

Why Join CIMAGE?