Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज के 263 छात्रों का 'आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, टी.सी.एस., एक्सेंचर, एक्सिस बैंक' इत्यादि में हुआ प्लेसमेंट
  • By Cimage
  • 10-Jul-2024
  • 433

सिमेज के 263 छात्रों का 'आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, टी.सी.एस., एक्सेंचर, एक्सिस बैंक' इत्यादि में हुआ प्लेसमेंट

सिमेज कॉलेज में फिर हुआ जबर्दस्त प्लेसमेंट

सिमेज कॉलेज के 263 छात्रों का आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, टी.सी.एस., एक्सेंचर, एक्सिस बैंक इत्यादि में हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

सिमेज कॉलेज में आज नज़ारा बदला हुआ था | सभी छात्रों के सर पर सफलता चढ़कर झूम रही थी | मौका था ‘सिमेज मिड प्लेसमेंट पार्टी’ में कैम्पस प्लेसमेंट पाए छात्रों की सफलता का जश्न मनाने का | छात्र जहाँ नगाड़ों की धुन पर नाच-गा कर अपनी सफलता का जश्न मना रहे थे, वहीँ उनकी आँखों में खुशियों के आँसू भी थे | कॉलेज में इस अवसर पर आयोजित ‘मिड प्लेसमेंट पार्टी’ में प्लेसमेंट पाए छात्रों का सम्मान उन्हें तिलक लगाकर तथा पगड़ी पहनाकर किया गया |

सिमेज समूह के 132 छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई.बैंक में, 17 छात्रों का एक्सेंचर में, टी.सी.एस. में 24 छात्रों का, अमेरिकाना फूड – दुबई में 7 छात्रों का, एक्सिस बैंक में 7 छात्रों का, ‘स्टार यूनियन हेल्थ इन्श्युरेंस’ में 21 छात्रों का, ‘द्वारा फायनेंस’ में 20 छात्रों का तथा ‘स्वंत्रता माइक्रो फायनेंस’ में 35 छात्रों का चयन हुआ है | अभी यह संख्या और बढ़ेगी क्योंकि कई छात्रों के अंतिम राउंड का इंटरव्यू अभी बाकी है |

इस अवसर पर सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल, निदेशिका (ऑपरेशन) मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार, सभी शिक्षकों, कर्मियों ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया | वहीँ इस प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि ‘सभी छात्रों का चयन 'आई.सी.आई.सी.आई. बैंक' के पे-रोल पर हुआ है | छात्रों को पदस्थापना हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, ठाणे तथा अन्य शहरों में मिली है | ‘चयनित छात्रों को प्रोबेशनरी आफिसर के पद पर पदोन्नति देने का प्रावधान भी है | हैदराबाद में ‘आई.सी.आई.सी.आई.बैंक’ का विश्वस्तरीय सुविधायों से लैस हेडक्वार्टर हैं, जहाँ सिमेज समूह के सैकड़ों छात्र काम कर रहे हैं | पूर्व में जो छात्र सिमेज से ‘आई.सी.आई.सी.आई.बैंक’ चयनित हुए थे, आज उनमे से काफी ऐसे हैं जो वर्तमान में सालाना 12 लाख से अधिक तक के पैकेज तक पहुँच चुके है |  छात्रों के चयन के लिए हैदराबाद हेडक्वार्टर से निकिता कुमारी के नेतृत्व में आई.सी.आई.सी.आई.बैंक के एच.आर. विभाग से 10 सदस्यीय दल का आगमन हुआ था, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, ग्वालियर, भुवनेश्वर एवं बैंगलोर से आये हुए एक्सपर्ट्स शामिल थे |

Why Join CIMAGE?