वर्ष 2023 में सिमेज समूह के 204 छात्रों का विप्रो, टेलीपर्फोर्मेंस और टीसीएस में हुआ प्लेसमेंट
रिलायंस इंडस्ट्रीज में सिमेज के छात्रो को मिला 7.5 लाख का पैकेज
छात्रों को जॉब के साथ ‘बिट्स पिलानी‘ से एम.टेक. का कोर्स भी कराएगी विप्रो और रिलायंस
टी.सी.एस., कोग्निजेंट, एसेंचर, टेक–महिंद्रा, रिलायंस तथा श्रीराम जनरल इन्श्युरेंस में भी छात्रों को मिला जॉब
बिहार के सिमेज समूह मे अध्ययनरत छात्रों ने विप्रो टेक्नोलोजी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, कॉग्निजेंट, टेलेपर्फोर्मेंस, श्रीराम जनरेल के इंटरव्यू में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है | सिमेज में आयोजित हुये कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव मे विप्रो द्वारा इस वर्ष कुल 66 छात्रों को अब तक जॉब के लिए चयनित किया गया है | चयनित छात्रों को विप्रो द्वारा, जॉब के साथ-साथ ‘बिट्स पिलानी’ से एम.टेक. का कोर्स भी निःशुल्क कराया जायेगा | छात्रों को 75,000/- रु. का जॉइनिंग बोनस दिया जा रहा है, छात्रो को 23000/- रु तक का वेतन दिया जायेगा, एम-टेक कोर्स पूरा होने पर छात्रों को कंपनी द्वारा प्रोमोशन और दो लाख का बोनस भी दिया जाएगा | छात्रो को बैंगलोर, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, कोयम्बटूर, पुणे में आई.टी.एनेलिस्ट एवं प्रोग्रामर के तौर पर नियुक्ति मिली है |
इसके साथ ही सिमेज के आई॰टी॰ के 23 छात्रों को टी.सी.एस. में जॉब मिला है | जबकि कोग्निजेंट में सिमेज के 7 छात्रों को इस वर्ष जॉब मिला है | सभी छात्रों को कंपनियो के पे-रोल पर नियुक्ति मिली है | साथ ही कई छात्रों का चयन रिलायंस जियो के द्वारा सॉफ्टवेयर डिवेलपर के प्रोफाइल पर 7.5 लाख के पैकेज (62,500/- प्रतिमाह) पर किया गया है ।
इसके साथ ही सिमेज के 91 छात्रों का चयन देश की सबसे बड़ी के.पी.ओ. कंपनी ‘टेलीपरफ़ोर्मेंस’ में हुआ है | ये छात्र वहाँ अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के लिए कार्य करेंगे | 16 छात्रो को श्रीराम जनरेल इन्शुरन्स में जॉब प्राप्त हुई है ।