Latest News
सिमेज कॉलेज समूह के 158 छात्रों को ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ तथा फ्लिपकार्ट में मिला जॉब
विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, रिलायंस, उत्कर्ष बैंक, टेलेपर्फोर्मेंस और श्रीराम जनरल मिला कर 350 जॉब ऑफर्स मिले । सिमेज समूह से अबतक 2200 छात्र हो चुके हैं ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक‘ में चयनित सिमेज कॉलेज में आज छात्र ढ़ोल-नगाड़ों पर की धुन पर थिरक रहे थे और एक दूसरे का मुँह लड्डू से मीठा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे, वहीँ ख़ुर्शी के इस पल पर जॉब मिलने की सूचना घर पर माता-पिता को देते हुए रोने लगे छात्र और अभिभावक | मौका था सिमेज कॉलेज द्वारा आयोजित मेगा कैंपस ड्राइव का – जिसमें सिमेज समूह से 158 छात्रों को आई.सी.आई.सी.आई.बैंक तथा फ्लिपकार्ट में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था |